- Published by- @MrAnshulGaurav
- Thursday, June 30, 2022
मोहम्मदी खीरी। मौसम की पहली बरसात में नगर पालिका परिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान की पोल खोल दी है। नगर पालिका परिषद मोहम्मदी के ईओ ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर दल बल के साथ नाले नालियों पर अतिक्रमण किए हुए लोगों के चबूतरे व नालियों को ढके हुए पत्थरों को तोड़ दिया। साथ ही जहां पर नाली नहीं थी वहां पर भी जेसीबी चलवा दी, लेकिन नतीजा क्या निकला?
पहली बरसात में ही नगर पालिका परिषद के अभियान की पोल खोल दी अशोक चौराहे के आसपास हमेशा की तरह घुटनों तक पानी भर गया पानी इतना ज्यादा था कि गुरुद्वारे की मार्केट की दुकानों के अंदर तक पानी घुस गया यूनिवर्सल बुक डिपो की दुकान के अंदर इतना पानी भर गया कि दुकान में रखी काफी किताबें भीग गई यदि सही तरीके से अतिक्रमण हटाया गया होता तो शायद लोगों को इन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
इस संबंध में जब ईओ मोहम्मदी डीके मिश्रा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे पानी निकल जाएगा अभियान चलाकर चबूतरे तोड़े गए हैं लेकिन पानी तो पानी है धीरे-धीरे ही निकलेगा कुल मिलाकर कुछ भी कहा जाए अतिक्रमण अभियान चलने से जनता को कोई भी फायदा नहीं हुआ.
रिपोर्ट – हरविंदर सिंह कम्बोज