लखनऊ। राजधानी में राष्ट्रीय स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी खुलने की संभावनाओं पर जल्द ही मुहर लग सकती है। इसके लिए केंद्र सरकार व भारतीय खेल प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों ने राजधानी का दौरा किया। इसमें केंद्र सरकार की ओर से नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल और भारतीय खेल प्राधिकरण की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रचना गोविल शामिल थीं। केंद्र सरकार पहले ही मणिपुर (इम्फाल) में नेशनल स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी खोलने का फैसला कर चुकी है। इसके अलावा वह उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में किसी एक जगह यूनीवर्सिटी खोलने पर विचार कर रही है। लखनऊ में इसके खुलने की संभावना ज्यादा है। नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल को इस प्रोजेक्ट का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नवीन अग्रवाल व भारतीय खेल प्राधिकरण की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर रचना गोविल ने मोहनलालगंज-गोसाईंगंज मार्ग पर खुजौली में स्थित खेल विभाग की करीब 50 एकड़ जमीन को देखा। इसके पूर्व उन्होंने कुर्सी रोड स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज में संभावनाएं तलाशीं थी। इसके बाद दल ने अपर सचिव खेल इफ्तिखारुद्दीन से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर यूनीवर्सिटी उत्तर प्रदेश में खुलेगी तो राज्य सरकार की तरफ से पूरी मदद की जाएगी। इसके पूर्व दल ने मोहाली और देहरादून में जगह देखी है। यह यूनीवर्सिटी पूरी तरह अत्याधुनिक होगी। इसमें बीपीएड व कोचिंग डिप्लोमा के बजाय कोचिंग की एडवांस ट्रेनिंग के लिए डिग्री व डिप्लोमा दिया जायेगा। यह पूरी तरह स्पोर्ट्स साइंस पर आधारित होंगे। चीन, जापान, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जर्मनी जैसे देशों में ऐसी तमाम यूनीवर्सिटी काम कर रही हैं। राजधानी में टीम के साथ उत्तर प्रदेश खेल विभाग की तरफ से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव और भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ के निदेशक राजेंदर सिंह भी थे।
Tags Additional Secretary Sports Advance Training Australia authority Central Government China countries Degree Diploma Director General Executive Director Germany high officials Iftikharuddin Indian Sports japan Khajauli Lucknow NADA national National Anti-Doping Agency National Sports University Navin Agarwal opening Opening soon Project Ravi Govil Sports Authority of India Sports Department Sports Sci. S us Uttar Pradesh Uttarakhand
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...