Breaking News

भूकंप के जोरदार झटकों से पाकिस्तान में मची दहशत, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस से पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार पाकिस्तान में  भूकंप के झटकों को महसूस किया गया.

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई. वहीं अभी तक इस भूकंप के कारण किसी तरह के जानमान के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

पृथ्वी कई लेयर में बंटी होती है और जमीन के नीचे कई तरह की प्लेट होती है. ये प्लेट्स आपस में फंसी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ये प्लेट्स खिसक जाती है, जिस वजह से भूकंप आता है. कई बार इससे ज्यादा कंपन हो जाता है और इसकी तीव्रता बढ़ जाती है.

भारत में धरती के भीतर की परतों में होने वाली भोगौलिक हलचल के आधार पर कुछ जोन तय किए गए हैं और कुछ जगह यह ज्यादा होती है तो कुछ जगह कम.

इसस पहले भी इसी साल पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसमें खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब औऱ इस्लामाबाद शामिल थे. यहां 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...