लखनऊ – राजधानी में शराब के ठेकों का विरोध और ठेकों में थोड फोड़ की घटना थमने का नाम नही ले रही है। मड़ियाव थाना क्षेत्र के अंतगर्त एक देश देशी शराब के ठेके को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल किया, लोग घंटो तक बवला करते रहे लेकिन पुलिस गायब थी जिससे आम लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ा।
आबकारी अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पकड़ा-
बवाल बढ़ता देख आबकारी के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर स्थानीय पुलिस ने दुकान पर बवाल कर रहे लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मड़ियावं थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले बेलीगारद चैराहे पर स्थित देशी शराब के ठेके को लेकर पिछले कई दिनों से स्थानीय नागरिकों में अंसतोष था, जिसके चलते आज वे लोग इस दुकान के विरोध में सड़क पर उतर आए, इस बीच कुछ उपद्रवियों ने दुकान में तोड़-फोड़ शुरू कर दी, और दुकान से शराब और नगदी लूटने का प्रयास किया। सूचना पाकर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची। जिसके चलते बवाल बढ़ता गया,। आबकारी के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर विरोध कर रहे लगभग एक दर्जन लोगो को पकड़ कर थाने ले गई।
मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश-
गौरतलब हो की पिछले कई दिनों से शराब के विरोध में तोड़फोड़ और आगजनी के कई मामले सामने आये हैं
जिसके बाद योगी सरकार ने इस मामले में सख्त निर्देश दिए थे।
और किसी को कानून हाथ में न लेने हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद भी पुलिस की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर आये दिन तोड़-फोड़ की जा रही है।
Tags Another lucknow secter-2 madiyav mischief shop of liquor The target
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...