Breaking News

झाड़फूंक के चक्कर में 2 मासूमों की हत्या

कुशीनगर/सेवरही. जिले के सेवरही थाना अन्तर्गत ग्राम सरगटिया करन पट्टी मे झांडफुक के चक्कर में दो मासुमो की हत्या से गांव में कोहराम मच गया। गांव में व्याप्त आक्रोश को देखते हुए गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा सरगटिया मे जब सारा गांव फसल के कटाई व मढाई मे ब्यस्त था, तो उसी समय हुई एक लोहमहर्सक घटना ने पूरे गाव मे भुचाल ला दिया। दरअसल हुआ यूं कि लक्षमन और रामु महाजन ने अपने भांजे आर्यन(3) को यह कहते हुए की महातम की बेटी की जादुटोना के चलते यह बिमार है।उसे गलादबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद रामु पुत्र महाजन व उसके पिता महाजन पुत्र धुना ने अपने पटिदार के घर में घुसकर सुमित्रा(22) को मारपीट कर घायल करते हुए उसके तीन बर्षिय पुत्र सुबोध को मौत के घाट उतार दिया। इस लोहमर्सक घटना मे जहां दो मासुमो की जान चली गई वही सुमित्रा समेत एक लडकी बुरी तरह जख्मी है,जिन्हे मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

थानाध्यक्ष सेवरही समेत अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव कुशीनगर व क्षेत्राधिकारी रमेश चतुर्वेदी ने घटना स्थल पर पहुच कर घटना का निरिक्षण किया। थानाध्यक्ष सेवरही शाह मुहम्मद ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और अभियुक्तों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाएगा। विश्वस्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि हत्यारा पुलिस हिरासत में है,जबकि पुलिस ने औपचारिक रुप से इसकी पुष्टि नही की है।

मौके पर क्षेत्रिय विधायक अजय कुमार लल्लू व सपा के मधुर श्याम राय ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बधाया और पुलिस से शीघ्र कार्यवाही की मांग की।

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय के NCC के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

  लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने 104वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ...