लखनऊ। आज 2 अक्टूबर लें अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर लॉन में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी व शास्त्री के त्याग व बलिदान ने उन्हें महापुरूष बनाया- कुलपति
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार ने महात्मा गांधी को याद किया। राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉक्टर तुंगनाथ ने राष्ट्रपिता के विचारों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। समाज कार्य विभाग की डॉक्टर गरिमा सिंह और डॉक्टर अन्विता वर्मा ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन….को गाकर सुनाया और उसके बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात कुलपति ने सफाई कर्मियो और राष्ट्रीय स्वयंसेवक योजना के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की।
Please also watch this video
इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर छात्रावास में स्थित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जन्म जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।