Breaking News

सर्दियों के मौसम में बाइक की बैटरी के साथ भूल से भी न करे ये गलती

इन दिनों सर्दियों के मौसम ने सबको ठंड से कांपने पर विवश कर रखा है. हालांकि हम बदलती जलवायु के अनुसार खूद को ढ़ाल लेते हैं, लेकिन वाहनों के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं होता. इस मौसम में जैसे हम अपने आप की देखभाल के लिए नए नए ढंग अपनाते हैं वैसे ही हमें अपने वाहनों के लिए अपनाने चाहिए. वैसे हम आपको आपकी मोटर बाइक के लिए कुछ ऐसे विंटर केयर टिप्स बताने जा रहे हैं जिसमें आपका खर्चा भी नहीं होगा व वाहन भी सुरक्षित रहेगा.

1.मोटरसाइकिल कवर का उपयोग करें : यदि आपके पास आपकी बाइक को खुले में छोड़ने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है तो ऐसे में हमेशा बाइक पर कवर का प्रयोग करें. हालांकि बाइक को बाहर से आने के कुछ देर बाद ही कवर से ढकें, जिससे बाइक का साइलेंसर भी ठंडा हो जाएगा. व किसी तरह का खतरा भी नहीं होगा.

2.बैटरी की देखभाल : मोटरसाइकिल में सबसे जरूरी भागों में से एक उसकी बैटरी होती है. व सर्दियों में कम तापमान का सीधा प्रभाव बैटरी पर पड़ता है. हालांकि सील की गई बैटरियों को किसी भी रखरखाव की जरूरत नहीं होती है व अगर यह अच्छा से कार्य नहीं कर रही है,तो इसे चार्ज करना या बदल देना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है. वहीं पुरानी एसिड बैटरी का इस्मेताल अगर आपकी बाइक में है तो उसके चारो कोनो पर वैसलीन लगाएं. इससे बैटरी में नमी बनी रहेगी. व बाइक भी स्टार्ट होने में समय नहीं लेगी.

About News Room lko

Check Also

कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ कार्रवाई, ऑनलाइन तरीके से नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

बैंकिंग क्षेत्र के नियामक भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ...