Breaking News

उत्तराखंड में देखने को मिला धूप व तेज बर्फबारी का तालमेल, आगे ऐसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड में शनिवार को एक ओर राजधानी देहरादून में धूप खिली रही तो उसी वक्त पर्यटन स्थल मसूरी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फबारी प्रारम्भ हो गई। वहीं मसूरी के लाल टिब्बा में आज प्रातः काल करीब साढ़े दस बजे से बर्फबारी होने लगी। वहीं आज प्रातः काल मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। जिसके बाद मसूरी के कंपनी गार्डन, लाल टिब्बा व धनोल्टी क्षेत्र में तेज बर्फबारी प्रारम्भ हो गई। जंहा इस दौरान पर्यटक खूब मजे करते दिखे। वहीं बर्फबारी की समाचार सुनते ही गाड़ियों का काफिला मसूरी की ओर चल पड़ा। मसूरी शहर में ओलावृष्टि के साथ तापमान में भारी गिरावट आई है। मसूरी व आसपास के क्षेत्र में वीकेंड के चलते आए पर्यटक बर्फबारी का जमकर मजा ले रहे हैं।

अभी व परेशान करेगी कड़ाके की ठंड: मौसम विभाग के अनुसार यह बताया गया है कि इस बार मार्च तक सर्द मौसम रहने का अनुमान है। छह जनवरी से मौसम बदलेगा। वहीं इस दौरान पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग में बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी होने कि आसार है।

जानकारी के लिए हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि औली में गुरूवार को जमकर बर्फबारी हुई थी। वहीं सड़क पर कई फीट बर्फ जमी होने के कारण पर्यटकों के वाहन उसमें फंस गए थे। जंहा रात अधिक होने पर वे वाहन वहीं पर छोड़कर पैदल ही जोशीमठ के लिए निकल गए थे। बीते शुक्रवार यानी 3 जनवरी 2020 प्रातः काल पुलिस व प्रशासन ने इन वाहनों को निकाला। वहीं लेकिन सड़क किनारे अभी भी कई जगहों पर वाहन फंस गए है।

About News Room lko

Check Also

अयोध्या में राम नवमी के अवसर पर आज दोपहर बाद से 22 घंटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा

राम नगरी में यातायात डायवर्जन व्यवस्था रहेगी लागू। अयोध्या। राम नवमी व मेला के मद्देनजर ...