Breaking News

दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी आप के साथ नहीं करेगी गठबंधन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन की किसी आसार से मना कर दिया है। उन्होंने बोला है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अकेले दम पर पूरी ताकत के साथ उतरेगी व जीत हासिल करेगी। उन्होंने बोला कि विधानसभा चुनाव पूर्व या बाद में उनके आम आदमी पार्टी के साथ जाने की कोई आसार नहीं है। इसके पहले एक बयान में उन्होंने चुनाव बाद आप के साथ गठबंधन की आसार जताई थी।


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली कांग्रेस पार्टी के वार रुम का उद्घाटन करने के बाद प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी आप के साथ गठबंधन की किसी आसार से स्पष्ट मना कर दिया। पीसी चाको ने शुक्रवार को बोला कि दिल्ली में लोगों का आम आदमी पार्टी से मोहभंग हुआ है। लोकसभा चुनाव इस बात का प्रमाण हैं कि जनता ने अब आप को खारिज कर दिया है व हमारा वोट हमारे पास वापस आया है. हम अपने 15 वर्ष के (शीला दीक्षित) शासनकाल के बल पर जनता से समर्थन मांगेंगे।

भाजपा को रोकने में कांग्रेस पार्टी उन्हीं राज्यों में सफल हो रही है, जहां वह अन्य विपक्षी दलों को साथ ले रही है। ऐसे में क्या उसे दिल्ली में भी ऐसा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए? अमर उजाला के इस सवाल पर पीसी चाको ने बोला कि हर प्रदेश की सियासी परिस्थितियां देखकर पार्टी इस तरह के निर्णय लेती है। झारखंड व महाराष्ट्र की तुलना दिल्ली से नहीं की जा सकती। सिर्फ एक चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी यहां लगातार 15 वर्ष सत्ता में रही है व यहां का सबसे प्रमुख सियासी दल है। जनता के सामने नए विकल्प (आम आदमी पार्टी) ने उसे एक चुनाव के लिए नुकसान पहुंचाया है। लेकिन इससे कांग्रेस पार्टी की दिल्ली की जमीन पर पकड़ कम नहीं हो जाती। उन्होंने बोला कि हम इस चुनाव में अपने बल पर जीत हासिल करेंग।

 

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...