Breaking News

देश के इन राज्यों में ठंड का प्रकोप अगले एक हफ्ते तक रहेगा जारी

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ठंड का प्रकोप अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। यह जानकारी मंगलवार को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ मौसम विज्ञान विभाग के डायरेक्टर सुरेंद्र पॉल ने बताया है कि शीत लहर की स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक पंजाब, हरिणाया और चंडीगढ़ में बनी रह सकती है। हमनें राज्य सरकार को कम दृश्यता को लेकर चेताया है।

पॉल ने आगे बताया कि क्षेत्र में तापमान पहले से ही से 11-12 डिग्री सेल्सियस से कम है। अगले कुछ दिनों में तापमान और कम होने की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी तेज हुई है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज होगी। 15 जनवरी तक कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।

पॉल बताया “कोहरा दृश्यता को भी प्रभावित करेगा। इसके कारण बुधवार से अगले चार-पांच दिनों तक ठंड बढ़ती जाएगी। शीतलहर के कारण आने वालो दिनों में सूरज निकलने की संभावना कम है।” भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD)के अनुसार बीते सोमवार को हरियाणा के नारनौल में अभी तक सबसे कम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

About News Room lko

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...