Breaking News

ऋषि का सद्ज्ञान मनुष्य को नर से नारायण बना सकता है- उमानंद शर्मा

जीएसआरएम मेमोरियल कालेज ऑफ नर्सिंग कानपुर रोड, लखनऊ में स्थापित किया गया गायत्री ज्ञान मंदिर का 376वाँ युगऋषि ऋषि वाङ्मय

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘जी.एस.आर.एम. मेमोरियल कालेज ऑफ नर्सिगं कानपुर रोड, लखनऊ’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 376वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ के सक्रिय कार्यकर्ता हंस जी ने अपने पूर्वजों की स्मृति में तथा उमानंद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक #उमानंद_शर्मा ने कहा ऋषि का सद्ज्ञान मनुष्य को नर से नारायण बना सकता है। हर जीवन जागृत आत्मा को ज्ञान यज्ञ के क्षेत्र में पुरुषार्थ करना चाहिये। इस अवसर पर पी.डब्लू.डी. के पूर्व ई.एन.सी. श्री वी.के. श्रीवास्तव, संस्था के निदेशक डॉ. एस.के. सिंह, ने भी अपने विचार रखे तथा प्रधानाचार्या डॉ. लुबना, ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, वीके श्रीवास्तव, हंस, डॉ. एसके सिंह, डॉ. दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य जीएसआरएम मेमोरियल पीजी कालेज, डॉ. लुबना सहित छात्र-छात्रायें, संकाय सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...