आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पूर्व माध्यमिक विद्यालय, धनुवासाड मोहनलालगंज के छात्र-छात्राओं ने राजभवन राज्यपाल आनन्दी बेन से भेंट की।
राज्यपाल ने बच्चों को यह सीख दी की अपने दैनिक जीवन में पौष्ठिक भोेजन, योगासन तथा पढ़ाई आदि का निर्धारित समय तय कर कार्य करें, ताकि भविष्य में समाज में अपना एक बेहतर स्थान बनाकर देश के लिए अपना सर्वोच्च दे सकें।
राज्यपाल ने बच्चों से पूरा राजभवन देखने के लिए कहा और वापस जाकर अपने अनुभव को भी एक निबन्ध के रूप में लिखने तथा बच्चों को महापुरूषों की आत्मकथा को पढ़ने तथा उसमें वर्णित महत्वपूर्ण बातों को अंगीकृत करने के लिए सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का दायित्व है कि पढ़ाई के साथ बच्चों में शुरू से ही अच्छे संस्कार दें.