Breaking News

भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : लोकेंद्र प्रताप सिंह

मोहम्मदी खीरी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर स्थानीय ब्लाक परिसर में कृषि विभाग की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह रहे कार्यक्रम में तमाम अधिकारी मौजूद रहे कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित अटल बिहारी बाजपेई के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ इसके बाद आए हो किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन संबोधित किया।

कार्यक्रम में आये किसानों को संबोधित करते हुए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनहित के तमाम कार्य किये है भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जो कार्य पिछले 70 सालों में नहीं हुए वह केंद्र सरकार ने 6 सालों में और प्रदेश सरकार ने 4 सालों में करके दिखा दिए हैं ।

उन्होंने कहा कि गांवों में आवास शौचालय पंचायत भवन प्रत्येक गांव का विद्युतीकरण सहित तमाम जनहित के कार्य किए गए हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की सोच है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और भाजपा की सरकार वही कार्य कर रही हैं उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई राजनीति के अजातशत्रु कहे जाते हैं।

प्रत्येक राजनीतिक दल उनका सम्मान करता है अटल जी की योजनाएं आज भी देश को आर्थिक प्रगति की ओर ले जा रही हैं जिला उपाध्यक्ष ज्योतिर्मय बरतरिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारों का एकमात्र लक्ष्य समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से खरे उतरे है।

इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर ब बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया इसके बाद प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित किसान बलकार सिंह जिन्हें सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर प्रदान किया गया था उनका माल्यार्पण कर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता व भाजपा के नगर महामंत्री रवि शुक्ला ने किया कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरणों सहित किसानों के लिए संचालित योजनाओं के तमाम स्टाल लगाए गए थे जिनका किसानों ने भरपूर लाभ उठाया कार्यक्रम में वीडियो धर्मेश पांडे जेई, सतीश चंद्र मौर्य सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेक कुमार शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी श्याम किशोर अवस्थी, रामभरोसे वर्मा, अजीत कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, सुशील त्रिवेदी, सत्यप्रकाश शुक्ला, चंद्र मोहन अग्निहोत्री, अवनीश प्रताप सिंह, प्रियंका मेहरोत्रा, हरभजन सिंह, सचिन गुप्ता, गिरिराज राठौर, बृजेश गुप्ता एडीओ, एजी विजय पाल वर्मा, रजनीश तिवारी, कमल किशोर, रसिक कृषि विभाग के वरिष्ठ सहायक अनवर सिद्दीकी, संजय सिंह, कृष्णा देवी सहित तमाम ब्लाक के कर्मचारी व कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...