कैंसर अनियंत्रित कोशिकाओं का समूह है जो शरीर की स्वस्थ कोशिका को नष्ट करता है. अनियंत्रित कोशिकाओं का गुच्छा शरीर में कहीं भी बन सकता है. मुंह में सफेद धब्बा दिखना भी इसका एक लक्षण है, ऐसे में डॉक्टरी सलाह महत्वपूर्ण लें.
लक्षणों की पहचान –
लंबे समय से खांसी रहना, कफ आना, बलगम में कभी-कभी खून आ जाना, सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होना, आकस्मित वजन कम होना, भूख न लगना, बहुत जल्दी थक जाना प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं. समय रहते जाँच के बाद उपचार कराया जाए तो बीमारी से बचाव संभव है.
समय पर स्क्रीनिंग –
रोग से बचाव के लिए स्क्रीनिंग महत्वपूर्ण है. स्त्रियों की आयु 40 से अधिक है और स्तन में गांठ या इनमें से सफेद डिस्चार्ज हो रहा है तो सतर्क हो जाएं. इसी तरह सर्विक्स कैंसर से बचाव के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें. जो पुरूष तंबाकू या सिगरेट-बीड़ी पीते हैं उन्हें अपने मुंह में टॉर्च जलाकर एक बार शीशे में जरूर देखना चाहिए या किसी व से दिखाना चाहिए. यदि मुंह में कोई सफेद धब्बा दिख रहा है तो तुरंत चिकित्सक से मिलें, ये धब्बा मुंह के कैंसर का इशारा होने कि सम्भावना है. कैंसर की फैमिली हिस्ट्री है तो डॉक्टरी सलाह से नियमित जाँच कराएं. लक्षण दिखने पर मुख्य रूप से सीटी स्कैन, पैट सीटी स्कैन, एक्स-रे टिश्यू डायग्नोसिस, एफएनएसी, बायोप्सी जाँच से रोग पता करते हैं. पल्मोनरी फंक्शन टैस्ट (पीएफटी) से फेफड़ों की क्षमता जांचते हैं.