Breaking News

गर्मी से निजात दिलाने के लिए पुरानी बसों में बनवाये गये स्वीमिंग पूल

फ्रांस के बेथ्यून शहर में पुरानी बसों में स्वीमिंग पूल बनवाकर भिन्न-भिन्न इलाकों में रखा गया है, ताकि लोग इनमें नहा सकें. लोकल मीडिया के मुताबिक, पिछले दिनों फ्रांस में भयानक गर्मी पड़ी. गर्मी के कई रिकॉर्ड भी टूटे. लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है.इसे लेकर लोकल प्रशासन ने बताया कि आर्टवर्क को बढ़ावा देने  पुराने सामान को दोबारा प्रयोग करने के उद्देश्य से इन बसों में स्वीमिंग पूल बनवाए हैं. हालांकि, शहर के उन चार इलाकों में बसों को रखा है, जहां स्वीमिंग पूल नहीं हैं.

फ्रांस में तापमान ने तोड़े गर्मी के रिकॉर्ड
पिछले दिनों सारे यूरोप में जमकर गर्मी पड़ी. जून के आखिरी सप्ताह में औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था. फ्रांस के कारपेन्ट्रास में रिकॉर्ड तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो फ्रांस के इतिहास में दर्ज अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है

यूरोप में 40 डिग्री से अधिक तापमान झुलसाने वाला
इसके पहले दक्षिण में मॉन्टपेल्लियर में अगस्त 2003 में 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. दरअसल, यूरोप 25 डिग्री से 45 डिग्री अक्षांश के बीच बसा हुआ है. इसे टेम्परेट जोन (कम तापमान वाला) बोला जाता है. 40 डिग्री से ज्यादा तापमान यहां के लोगों के लिए झुलसाने वाला माना जाता है.

 

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...