Breaking News

मई में UP-दिल्ली और हरियाणा में गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने बताया ऐसा…

त्तर पश्चिम भारत समेत देश के कई हिस्सों में मई के दौरान भीषण गर्मी से राहत बने रहने के आसार हैं। हालांकि, देश के पूर्वी एवं पूर्व-मध्य हिस्से में गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मई के लिए जारी पूर्वानुमान में यह बात कही। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मई में उत्तर पश्चिम भारत जिसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश शामिल हैं, तथा पश्चिम मध्य भारत में अधिकतम तापमान सामान्य या उससे नीचे बने रहने की संभावना है। मई में इन इलाकों में सामान्य तापमान करीब 40 डिग्री रहता है।

जहां तक न्यूनतम तापमान की बात है तो यह देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य या उससे नीचे रहने की संभावना है। इसका मतलब यह है कि ज्यादा गर्मी वाली रातें कम होंगी।

नए पूर्वानुमान के अनुसार सामान्य तापमान 40 डिग्री या इससे कम बना रहेगा। इस प्रकार इन क्षेत्रों में उष्ण लहर की आशंका कम रहेगी। जबकि पूर्व मध्य, पूर्वी भारत जिसमें बिहार, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं, वहां अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसलिए वहां गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा।

About News Room lko

Check Also

ऑनलाइन मीटिंग में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने पर होगा मंथन

लखनऊ। प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत डॉ एपीजे अब्दुल ...