Breaking News

पाइल्स की समस्या से परेशान है तो अपनाए ये सरल टिप्स

पाइल्स में भयावह स्थिति होती है जिसमें गुदाद्वार के आसपास की नसों में सूजन  जलन होती है इसके कारण बहुत अधिक दर्द होता है, विशेष रूप से मलत्याग करते समय तकलीफ अधिक होती है कुछ मामलों में मलत्याग करते समय ब्लीडिंग की समस्या भी हो सकती है अधिकतर लोग इस समस्या के इलाज के लिए चिकित्सक के पास जाने से कतराते हैं क्योंकि वे इसे शर्मनाक मानते हैं यही कारण है कि लोग घर पर ही इसका इलाज कर लेते हैं लोगों को इस विषय पर संशय होता है कि पाइल्स का घर पर उचित ढंग से इलाज किस प्रकार किया जाए

– एक्सरसाइज़  योग से रक्त परिसंचरण में सुधार आता है  पाचन भी अच्छे से होता है इससे उस स्थान को अच्छा होने में सहायता मिलती है

– इसके अतिरिक्त अपने नाखूनों को छोटा रखें तथा उस स्थान पर खुजलायें नहीं क्योंकि ऐसा करने से संक्रमण होने कि सम्भावना है

– टॉयलेट की सीट पर अधिक समय तक न बैठें  जोर न लगायें हमेशा ध्यान रखें कि मल त्याग को टालें नहीं

– हमेशा सूती इनरवियर ही पहनें

– मल त्याग करते समय पैरों को स्टूल का सहारा दें जिस से आप मल त्याग सरलता से कर पायें

– पीड़ित प्रभावित स्थान पर क्रीम लगा लेते हैं जिस से तुरंत आराम मिलता है हालांकि यह आराम बहुत कम समय के लिए होता है तथा कई बार क्रीम लगाने पर भी समस्या वैसी ही बनी रहती है

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...