Breaking News

देहरादून मंत्रिमंडल की होने वाली बैठक में इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

देहरादून मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। नई अपार्टमेंट नीति, भू सर्किल रेट और जल नीति सहित कई मामलों को बैठक में मंजूरी मिल सकती है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुछ बदलाव किए जाने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष आ सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शाम चार बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में अपार्टमेंट नीति पर चर्चा होगी।

अपार्टमेंट के बीस फीसदी हिस्से के व्यवसायिक उपयोग की छूट देने का प्रावधान इसे तहत ग्रुप हाउसिंग में बनने वाले अपार्टमेंट के बीस फीसदी हिस्से के व्यवसायिक उपयोग की छूट देने का प्रावधान रहेगा। अपार्टमेंट बनाने वाला बिल्डर इस हिस्से का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए कर सकेगा। किराये पर ठहरने वाले लोगों को घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे होटल की तरह अपार्टमेंट में भी सैलानी ठहर सकेंगे।

इसके अलावा लंबे समय से विचाराधीन कृषि और अकृषि भूमि के सर्किल रेट पर भी मुहर लग सकती है। कुछ विभागों की सेवानियमावली में संशोधन के प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष आएंगे।

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...