देहरादून मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। नई अपार्टमेंट नीति, भू सर्किल रेट और जल नीति सहित कई मामलों को बैठक में मंजूरी मिल सकती है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष में कुछ बदलाव किए जाने का प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष आ सकता है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शाम चार बजे सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में अपार्टमेंट नीति पर चर्चा होगी।
अपार्टमेंट के बीस फीसदी हिस्से के व्यवसायिक उपयोग की छूट देने का प्रावधान इसे तहत ग्रुप हाउसिंग में बनने वाले अपार्टमेंट के बीस फीसदी हिस्से के व्यवसायिक उपयोग की छूट देने का प्रावधान रहेगा। अपार्टमेंट बनाने वाला बिल्डर इस हिस्से का उपयोग व्यवसायिक गतिविधियों के लिए कर सकेगा। किराये पर ठहरने वाले लोगों को घर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इससे होटल की तरह अपार्टमेंट में भी सैलानी ठहर सकेंगे।
इसके अलावा लंबे समय से विचाराधीन कृषि और अकृषि भूमि के सर्किल रेट पर भी मुहर लग सकती है। कुछ विभागों की सेवानियमावली में संशोधन के प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के समक्ष आएंगे।