Breaking News

हरीश रावत के “फॉर्म डाउन” वाले बयान पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन कहा-“इस बयान में अर्धसत्य है”

हरीश रावत के कांग्रेस के आउट ऑफ फार्म वाले बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हरीश रावत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है पर उनके इस बयान में अर्धसत्य है.

कांग्रेस की देश में ही नहीं उत्तराखंड में भी स्थिति काफी खराब है. कांग्रेस उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर रहेगी. इसका आभास उनको हो चुका है इसलिये वो ऐसी बातें कर रहे हैं.

वहीं मायावती द्वारा उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी और कांग्रेस को वोट ना देने के ट्वीट पर उन्होंने कहा है कि बीजेपी की उत्तरप्रदेश में किसी से भी प्रतिद्वंद्विता नहीं है.

रावत ने कहा कि “अच्छी बात ये है कि लोग कांग्रेस की ओर एक बार फिर वापस आ रहे हैं. हर पार्टी के इतिहास में एक समय होता है. जैसे वे कभी-कभी कहते हैं कि एक बल्लेबाज फॉर्म से बाहर हो जाता है, वैसे ही अभी हमारी पार्टी का फॉर्म भी थोड़ा नीचे है लेकिन आउट नहीं है, हम देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कांग्रेस इसे फिर से हासिल कर लेगी. ”

 

 

About News Room lko

Check Also

हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी, रिपोर्ट डीएम को सौंपी, ये मानी जा रही दुर्घटना की वजह

देहरादून:  बीते 15 जून को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर टेंपो-ट्रैवलर दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच पूरी कर ...