Breaking News

पाक की आईसीसी अंडर 19 दुनिया कप की टीम में नहीं नजर आएँगे ये खिलाडी

पाक के नए सनसनी बनकर उभरे तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) को आईसीसी अंडर 19 दुनिया कप (ICC U-19 World Cup) टीम से हटा दिया गया है. अब उनकी स्थान तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को दुनिया कप की टीम में स्थान दी गई है. बता दें कि नसीम शाह ने महज 16 वर्ष की आयु में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध उसी की सरजमीन पर टेस्ट क्रिकेट में पिछले वर्ष डेब्यू किया था व श्रीलंका के विरूद्ध हाल में खेले गए टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद पाक क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें देश की अंडर-19 दुनिया कप टीम से बाहर कर दिया है.

बाहर करने की बताई यह वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नसीम शाह को बाहर करने की घोषणा करते हुए बोला कि वह अब सीनियर टीम के मेम्बर हैं. वह पाक के लिए तीन टेस्ट मैच खेल चुके हैं व एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी कर चुके हैं. ऐसे में अब उनका स्तर अंडर-19 टीम से बहुत ज्यादा ऊपर का है.

मोहम्मद वसीम एशिया कप में किया था अच्छा प्रदर्शन

जूनियर सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष सलीम जाफर ने नसीम शाह की स्थान मोहम्मद वसीम जूनियर को टीम में शामिल किया है. वसीम ने हाल में संपन्न हुए जूनियर एशिया कप व श्रीलंका दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था.

पीसीबी ने कहा, अब भी टीम मजबूत

पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बोला कि अंडर 19 दुनिया कप भविष्य के खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है व नसीम शाह के नहीं होने से पाक के दुनिया कप जीतने के मौके पर कोई प्रभाव नहीं होगा. हमारी टीम मजबूत है. नसीम शाह को लेकर उन्होंने बोला कि वह अब पाक की सीनियर टीम के साथ बने रहेंगे व गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के साथ मेहनत करेंगे. पाक दो बार 2004 व 2006 में अंडर-19 दुनिया कप जीत चुका है. इस बार उसे ग्रुप सी में रखा गया है. इस टीम की अन्य टीमों में स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे व बांग्लादेश है.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...