Breaking News

ओलंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम में इन स्टार मुक्केबाजो ने बनाई अपनी जगह

सोमवार को स्टार मुक्केबाज विकास कृष्णन (69 किग्रा), गौरव सोलंकी (57 किग्रा) व नमन तंवर (91 किग्रा) ने भी अपने-अपने अंतिम ट्रायल मुकाबले जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक क्वालिफायर के लिए भारतीय टीम में अपनी स्थान बना ली। इसी के साथ चाइना के वुहान में तीन से 14 फरवरी तक होने वाले एशिया ओसनिया क्षेत्रीय क्वालिफायर के लिए आठ सदस्यीय मुक्केबाजी टीम तय की गई हैं।

महिला टीम पहले ही चुनी जा चुकी है। दुनिया चैंपियनशिप व एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता विकास लंबे वक्त तक 75 किग्रा में खेलते रहे लेकिन पीठ की चोट से उबरने के बाद उन्होंने 69 किग्रा में वापसी की। इससे पहले दो बार ओलंपिक में भाग ले चुके 26 वर्षीय विकास ने फाइनल में दुर्योधन सिंह नेगी को सर्वसम्मत निर्णय में हराया।

राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता सोलंकी ने मोहम्मद हसमुद्दीन को व तंवर ने नवीन कुमार को हराया। अमित पंघाल व मनीष कौशिक ने सितंबर में दुनिया चैंपियनशिप में पदक जीतकर सीधे, जबकि आशीष, सतीश व सचिन ने रविवार को ट्रायल जीतकर टीम में स्थान बनाई थी।

 

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...