Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय में ‘नैक-संशोधित मूल्यांकन पद्धति’ पर दो दिवसीय कार्यशाला प्रस्तावित

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में 13-14 मार्च 2023 को उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से नैक-संशोधित मूल्यांकन पद्धति पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य NAAC प्रत्यायन की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के समक्ष आ रही चुनौतियों का समाधान करना है। कार्यशाला की संयोजिका डॉ तनु डंग, सहायक आचार्या, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग है।

भाषा विश्वविद्यालय

इस कार्यशाला में नैक एडवाइज़र, A+ विश्वविद्यालयों के कुलपति और NAAC मान्यता प्रक्रिया के विशेषज्ञों द्वारा नैक के सभी मानकों पर विस्तृत चर्चा होगी एवं वह संशोधित दिशानिर्देशों पर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेंगे।

भारतीय विदेश नीति की सफ़लता

यह कार्यशाला नैक की तैयारी कर रहे सभी विश्वविद्यालयों एवं डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी है।

कार्यशाला का आयोजन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है एवं प्रतिभागी ऑनलाइन मोड़ से भी कार्यशाला मैं सम्मिलित हो सकते हैं। प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन https://cutt.ly/UB8qvbm के माध्यम से कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...