लखनऊ। जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट ने किसानों और युवाओं को निराश किया है।
भाजपा की प्रदेश सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने की घोषणा की थी, लेकिन बजट जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। जनता दल (यू) के प्रदेश प्रवक्ता प्रोफेसर के. के. त्रिपाठी ने कहा कि आधी आबादी के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर बजट मौन है। युवाओं के प्रदेश में रोजगार के लिए उद्योग धंधों को बढ़ाने के लिए बजट में अपेक्षित प्रावधान नहीं है, बजट पूरी तरह से फेल है।