पेट्रोल की कीमतों में लगातार 21 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं डीजल के दाम में देशभर में 25 से 27पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार tआज यानी 26 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.
देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें 100 से ऊपर है. दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर है वहीं, डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 96.41 पैसे प्रति लीटर है. आइए जानते हैं देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत.
शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
नई दिल्ली 101.19 88.82
मुंबई 107.26 96.41
कोलकाता 101.62 91.92
चेन्नई 98.96 93.46
नोएडा 98.52 89.42
बेंगलुरु 104.70 94.27
हैदराबाद 105.26 96.92
पटना 103.79 94.80
जयपुर 108.13 97.99
लखनऊ 98.30 89.23
गुरुग्राम 98.94 89.54
चंडीगढ़ 97.40 88.56