मोहम्मदी खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी की एक आवश्यक बैठक बार एसोसिएशन अध्यक्ष शिव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से तहसीलदार न्यायालय पर काफी समय से लंबित विवादों के नियमित सुनवाई सुनिश्चित कराए जाने व नायाब तहसीलदार मोहम्मदी, नायब तहसीलदार पसगवां, नायाब तहसीलदार अतिरिक्त में चल रहे विवादों को उक्त न्यायालय के रिक्त रहने तक तहसीलदार न्यायालय में सुनवाई हेतु व न्यायालय उप जिलाधिकारी मोहम्मदी में लंबित 24(1),38(1) उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता के लंबित वादो में सीमांकन आख्या व दुरुस्ती आख्या काफी समय से तहसील स्तर पर लंबित चली आ रही है जिन्हें क्रमानुसार अतिशीघ्र मगाकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह