Breaking News

मुझेड़ा टोल प्लाजा पर विधायक और पूर्व मंत्री का पांच घंटे धरना, जनता के हक में उठाई ये मांग

मुजफ्फरनगर:  मुझेड़ा टोल प्लाजा के दायरे को लेकर हंगामा जारी है। मीरापुर की रालोद विधायक मिथलेश पाल और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने क्षेत्र के 20 किमी के दायरे को फ्री कराने के लिए टोल पर पांच घंटे धरना दिया। क्षेत्र के युवाओं को नौकरी पर नहीं रखे जाने पर नाराजगी जताई। एनएचएआई के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुकतीर्थ दौरे के बाद डीएम की मौजूदगी में बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।

पानीपत-खटीमा हाईवे के तीसरे चरण पर शुरू किए गए टोल पर आए दिन हंगामा हो रहा है। मंगलवार को विधायक और पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ करीब 12 बजे टोल पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। इस दौरान टोलकर्मियों ने मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

रालोद नेताओं का कहना था कि क्षेत्र के लोगों के लिए टोल परेशानी का सबब बन रहा है। टोल से 500 मीटर की दूरी वाले गांव के लोगों से भी वसूली की जा रही है। कम से कम 20 किमी के दायरे वाले लोगों को फ्री किया जाना चाहिए।

मेरठ से एनएचएआई के अधिकारी और जानसठ तहसील से प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। तय किया गया कि सीएम के दौरे के बाद बैठक होगी। तय किया जाएगा कितने दायरे को टोल फ्री किया जाएगा। पांच घंटे धरने के बाद रालोद नेता समर्थकों के साथ वापस लौट गए।

ये भी उठाई मांग
स्थानीय युवाओं को टोल प्लाजा पर नौकरी नहीं दिए जाने की शिकायत पर मीरापुर विधायक मिथलेश पाल व पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर उठाई। रामराज, मुझेड़ा, संभलहेड़ा, सालारपुर के ग्रामीण भी पहुंच गए। आरोप लगाया कि टोलकर्मी स्थानीय लोगों से अभ्रद व्यवहार करते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: आचार्य नरेंद्र देव अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में योग सत्र अभ्यास संपन्न

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की गतिविधियों के विस्तार के रूप में, 20 ...