राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग को लेकर हाल ही में मुंबई का एक वृद्ध दंपति अचानक से चर्चा में आ गया है। इस दंपति ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिख है। इस पत्र में उसने अपने लिए इच्छामृत्यु की मांग की है। खास बात तो यह है कि पत्र में इच्छामृत्यु के लिए जो वजह बताई गई वह काफी हैरान करने वाली है।
केवल राष्ट्रपति ही दे सकते है अनुमति
केवल राष्ट्रपति ही इच्छामृत्यु की अनुमति दे सकते हैं लेकिन इस दंपति का मन जिंदगी से ऊब चुका है । इस दुनिया में आने के बाद हर किसी की चाहत होती है वह काफी लंबी जिंदगी जिए। इसके लिए लोग काफी कोशिश करते हैं ।
- लेकिन मुंबई के एक वृद्ध दंपति ने हाल ही अपनी इच्छामृत्यु की मांग की है।
- मुंबई के चरनी रोड पर रहने वाले 86 वर्षीय नारायण लवाते जो 1989 में ही राज्य परिवहन निगम की सेवा से रिटायर हो चुके हैं।
- वहीं 79 वर्षीय उनकी पत्नी जो मुंबई के ही एक सरकारी स्कूल की प्राध्यापिका रही हैं।
- निःसंतान दंपति एक दूसरे की काफी केयर करते हैं।
- खास बात तो यह कि उम्र के इस पड़ाव इन दोनों को किसी तरह की कोई परेशानी नही है।
- लेकिन उनका कहना है कि भविष्य में स्वस्थ्य ही रहेंगे इसकी कोई गांरटी भी नही हैं।
- ऐसे में हाल ही में इन्होंने हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है।
- लवाते दंपति का कहना कि उन दोनों ने बच्चे नहीं पैदा करने का फैसला किया था।
- इतना ही नहीं इस उम्र में वे दोनों अब देश और समाज के लिए किसी तरह का अपना योगदान भी नहीं दे सकते।
- उम्र के इस पड़ाव में उनका अधिकांश समय एक जगह बैठे हुए ही बीतता है।
- इसलिए उन दोनों को लगता है कि अब उनके जीवित रहने का भी कोई मतलब नहीं है।
- वे बोझ नहीं बनना चाहते हैं। अब आगे जीवन जीने की इच्छा नही रह गई है।
- इसलिए उन्होंने संवैधानिक तरीके से राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है।
ये भी पढ़े-
https://samarsaleel.com/thoughtful-news/budget-kept-secret-due-to-mistake-of-this-person-know-fact-about-budget/