Breaking News

Apple iPhone के इस फीचर ने बर्फीली नदी में गिरे युवक को दी नई जिंदगी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व इंटरनेट ऑफ थिंग्स के जमाने में कई ऐसी चीजें भी संभव हो जाती है, जिसकी हम कल्पना नहीं कर सकते हैं. पिछले दिनों ही Apple Watch 4 के स्मार्ट इमरजेंसी फीचर की वजह से पहाड़ से गिरे हुए आदमी को ढ़ूंढ़ना संभव हो सका था. अब नयी घटना सामने आई है, जिसमें एक अमेरिकी टीन एजर युवक की जान Apple के डिवाइस में प्रयोग होने वाले स्मार्ट असिस्टेंस Siri की वजह से बच सकी है. अमेरिका के रहने वाले युवक गेल सेलसिडो (Gael Salcedo) जिसकी आयु 18 वर्ष की है, वो एक 2007 मॉडल की Jeep Grand Cherokee कार से बर्फीली नदी में जा गिरा. युवक के कार में उपस्थित स्मार्ट असिस्टेंस ने लोकल पुलिस को कॉल किया. जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को बर्फीली नदी से निकाला व उसकी जान बचाई.

अमेरिकी मीडिया की पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, गेल सेलसिडो गुरुवार प्रातः काल 7 बजकर 30 मिनट पर बर्फीली सड़क पर जा रहा था, जहां उसकी टक्कर बर्फीले चट्टान से हो गई. सेलसिडो ने टक्कर के बाद अपने कार के बैलेंस को खो दिया व बर्फीली Iowa नदी में गिर गया. सेलसिडो ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि बैलेंस खोने के बाद उसने अपने कार की खिड़की से मदद के लिए आवाज लगाई मगर वो सफल न हो सका. उसने अपने iPhone को ढ़ूंढने की प्रयास की, मगर उसे नहीं मिला. उसे ऐसा लगा कि वो अब मरने वाला है, तभी उसने अपने iPhone के वॉयस असिस्टेंस को कहा, ‘Hey Siri, call 911’ यानि की सिरी 911 पर कॉल करो. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि 911 अमेरिकी पुलिस सहायता नंबर है.

गेल सेलसिडो के इस वॉयस कमांड की वजह से उसके iPhone ने पुलिस को कॉल किया व पुलिस जल्द ही लोकेशन पर पहुंच गई. फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत रिस्पॉन्ड करते हुए उसकी मदद के लिए फायर फाइटर्स भेज दिए. फायर फाइटर्स को सेलसिडो को बर्फीली नदी से निकालने में बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि उसके कार के अगले दरवाजे पूरी तरह से डूब चुके थे व पानी के जबरदस्त बहाव में चले गए थे.

आपको बता दें कि iPhone में आने वाला वॉयस कमांड Siri पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है. ये आपके वॉयस कमांड पर कार्य करता है. इन वॉयस कमांड को ट्रेन करने के लिए आपको अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर Siri को इनेबल करना पड़ता है. Siri को इनेबल करने के बाद आप अपने iPhone से कॉल करने से लेकर म्यूजिक सर्च करने तक के कई कमांड्स Siri की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं.

About News Room lko

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...