Breaking News

इस दिग्गज टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के कगार पर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच ग्रुप ए की तस्वीर तो साफ हो गई है। इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन ग्रुप बी का मामला फंसा हुआ है। इस बीच बारिश ने पूरे मामले को और भी उलझा दिया है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद हो गया, लेकिन इससे सबसे ज्यादा असर जिस टीम पर पड़ा है, वो इंग्लैंड है। अब टीम के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है। हो सकता है कि इंग्लैंड की टीम अब सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की ना कर पाए।

 

रावलपिंडी में बारिश के कारण नहीं हो पाया ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में होने वाला मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो पाया। वहां इतनी बारिश हुई कि मैच की बात तो दूर की है, टॉस तक नहीं हो सका। आखिर में दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया गया। इससे दोनों टीमों के तीन तीन अंक हो गए हैं। इस बीच बात अगर इंग्लैंड की करें तो टीम का अभी तक खाता भी नहीं खुल पाया है। टीम ने एक ही मैच खेला है और इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो फिर उसे यहां से बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

इंग्लैंड को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से खेलने हैं अपने मैच

इंग्लैंड के साथ सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात की है कि अगर आज खेला जाने वाला मुकाबला टीम जीत भी जाती है तो भी उसके दो ही अंक होंगे और टीम तीसरे ही नंबर पर रहेगी। इसके बाद उसे अपना आखिरी मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है, अगर ये मैच भी इंग्लैंड की टीम जीतती है तो ही उसके चार अंक होंगे। इसके बाद ही टीम टॉप 2 में अपनी जगह बना सकती है, लेकिन इसकी भी कोई गारंटी नहीं है। वहीं बात अगर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की करें तो उनके पास तीन तीन अंक पहले से ही हैं। ये दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत गई थीं, इसके बाद मैच रद होने के कारण एक एक अंक और मिला और कुल अंक तीन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच अफगानिस्तान से खेलना है। ये मैच अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत गई तो उसके कुल अंक 5 हो जाएंगे, जो सेमीफाइनल में जाने के लिए काफी होंगे। वहीं साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से भिड़ना है। इस तरह से देखें तो इंग्लैंड अगर आज का मैच जीत जाता है तो फिर यही मैच तय करेगा कि कौन सी टीम दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगी।

ट्रंप की नई प्रवासी नीति: अमेरिका 5 मिलियन डॉलर में देगा नागरिकता

साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच से ही मिलेगी सेमीफाइनल की टीम

इंग्लैंड की टीम एक मैच जीतकर दो अंक हासिल कर लेगी। वहीं साउथ अफ्रीका के तीन अंक हैं। अगर इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे, वहीं साउथ अफ्रीका के तीन ही अंक रह जाएंगे। यानी बारिश ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के लिए रास्ता आसान कर दिया है, लेकिन इंग्लैंड की टीम फंस गई है। अब दूसरे ग्रुप की जंग और भी ज्यादा रोमांचक होती हुई नजर आ रही है। देखना होगा कि इसमें कौन सी दो टीमें बाजी मारती हैं।

About reporter

Check Also

कप्तान रोहित ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, कोहली की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से ...