Breaking News

IPL 2025: इस खिलाड़ी को मिल सकती है KKR की कप्तानी, जल्द शुरू होगा नया सीजन

IPL 2025 KKR: आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों पर है। इस बार भी इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। बीसीसीआई की ओर से अगले सीजन के इंडियन प्रीमियर लीग के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी भी दो टीमें ऐसी हैं, जिसके कप्तान को लेकर फैसला होना बाकी है। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के अलावा केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स की भी टीम शामिल है। इस बीच अब केकेआर के कप्तान को लेकर अपडेट सामने आया है। हो सकता है कि जल्द ही टीम के नए कप्तान का ऐलान कर दिया जाए।

 

वेंकटेश अय्यर को सकते हैं केकेआर के नए कप्तान 

​आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे। उनकी कप्तानी में ही टीम ने खिताब भी अपने नाम किया था। लेकिन इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में हैं और वे टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। लेकिन सवाल केकेआर को लेकर है। अभी तक चैंपियन टीम की कमान कौन संभालेगा, इस पर से पर्दा उठना बाकी है। अब खबर आई है कि वेंकटेश अय्यर केकेआर के अगले कप्तान हो सकते हैं। वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च की है। हालांकि केकेआर में अजिंक्य रहाणे भी हैं, जो कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसर फिलहाल वेंकटेश अय्यर कप्तानी की दावेदारी में आगे चल रहे हैं।

इस साल 22 मार्च से होगा आईपीएल का आगाज

इस बार आईपीएल का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। जब कोलकाता नाइटराडर्स और आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने सामने होंगी। ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। वेंकटेश अय्यर के पास वैसे तो कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी केकेआर की टीम उन पर दांव खेल सकती है। वे पिछले काफी वक्त से इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर के लिए प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 51 मैच खेलकर 1326 रन बनाए हैं और उनका औसत भी काफी अच्छा रहा है। वेंकटेश अय्यर शुरू से ही केकेआर के लिए खेल रहे हैं, इसलिए वे टीम के लिए काफी भरोसेमंद भी हैं।

इजरायल ने सीरिया में फिर बरपाया कहर, लड़ाकू विमानों ने दमिश्क के पास किए जोरदार हवाई हमले

आईपीएल 2025 के लिए केकेआर का स्क्वाड: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नोर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।

About reporter

Check Also

कप्तान रोहित ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय, कोहली की तारीफ में कही दिल छू लेने वाली बात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में पाकिस्तानी टीम को 6 विकेट से ...