Breaking News

कम उम्र में ही आराध्या ने निभाया सीता का किरदार, भगवा साड़ी में ऐश्वर्या की बेटी का दिव्य रूप

बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों का अलग ही जलवा रहता है। हीरो-हीरोइनों की तरह ही इनकी भी अपनी फैन फॉलोइंग होती है और लोग इनसे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं। तैमूर से लेकर राहा तक कई सितारों के बच्चे स्टार स्टेटस बचपन से ही हासिल कर चुके हैं। इन स्टारकिड्स में से एक बॉलीवुड की स्टार जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन भी हैं। जब भी आराध्या स्पॉट की जाती हैं तो उनका वीडियो झट से वायरल हो जाता है। छोटी सी उम्र में ही आराध्या काफी पॉपुलर हो गई हैं। अमिताभ बच्चन की लाडली पोती के टैलेंट की भी चर्चा होती रहती है, जिसे देखने के बाद लोग कहते हैं कि वो अपनी मां ऐश्वर्या राय पर गई हैं। अब एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनके एक्टिंग टैलेंट की झलक देखने को मिली है। इससे जाहिर हो रहा है कि बचपन से ही उनका रुझान एक्टिंग की ओर हो गया है।

 

सामने आया पुराना वीडियो

सिर्फ 13 साल की उम्र में ही आराध्या अपने एक्टिंग टैलेंट को कई बार दिखा चुकी हैं। स्कूल के मंच पर होनों वाले अलग-अलग नाटकों में वो हिस्सा लेती रहती हैं। बीते दो सालों में उनके कई वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिसमें वो अलग-अलग रोल प्ले करती नजर आईं। कई स्टेज अपीयरेंस की बदौलत अपने प्रशंसकों को इंप्रेस करने में वो कभी नहीं चूकतीं। अब उनका एक थ्रोबैक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो कई साल पुराना है, लेकिन इस पर अब लोगों की नजर पड़ी और इसे झट से वायरल कर दिया गया। सामने आए इस वीडियो में आराध्या अपने स्कूल के नाटक में सीता के रूप में मंच पर एक्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान आराध्या बच्चन अकेली नहीं दिखीं, उनके साथ कई और बच्चों की टोली में भगवान राम का रोल अदा करते आमिर खान के बेटे आजाद राव खान मंच पर नजर आए।

दिखाया रामायण का ये सीन

क्लिप में आराध्या सीता के रूप में दिख रही हैं। उन्होंने भगवा साड़ी, आंखों में काजल और बालों में गजरा लगा रखा है। इसमें सीता हरण का दृश्य दिखाया जा रहा है, जिसमें रावण की भूमिका निभाने वाला एक बच्चा उनका हाथ खींचता दिख रहा है। वहीं एक सीन में आजाद राव खान भी उनके साथ राम के रोल में खड़े नजर आए। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया प्रशंसकों ने आराध्या की तारीफ के पुल बांधने शुरू कर दिए। सोशल मीडिया पर उनकी तुलना मां ऐश्वर्या राय से की जाने लगी। कई लोगों ने आराध्या की तुलना साल 2010 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘रावण’ में निभाए गए ऐश्वर्या के किरदार से की। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सीता की आधुनिक व्याख्या की थी।

इस दिग्गज टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूटने के कगार पर

लोग कर रहे तारीफ

एक बार फिर आराध्या बच्चन का एक्टिंग टैलेंट देखने के बाद प्रशंसक ने कहा, ‘अपने स्कूल के दशहरा समारोह में सीता जी के रूप में आराध्या को देखकर ऐसा लगा जैसे मैं ऐश को देख रहा हूं, उनकी हरकतें, उनका नृत्य, उनकी चाल उनकी मां जैसे ही हैं, लेकिन उनके पास अभिनय के अपना कौशल और उनकी प्यारी आवाज भी है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘आराध्या अभी से अपने दादा अमिताभ का मान बढ़ा रही हैं।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘आराध्या के हाव-भाव अभी से एक ट्रेंड एक्टर की तरह हैं।’ एक शख्स ने लिखा, ‘वो ठीक अपनी मां जैसी ही हैं।’ याद दिला दें, इससे पहले भी आराध्या के प्ले के दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसे देखने के बाद लोगों ने उनके एक्टिंग टैलेंट का अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था। दोनों ही वीडियो उनके स्कूल के एनुअल फंक्शन के थे।

About reporter

Check Also

क्या ओमंग कुमार के साथ फिल्म कर रहे हैं हर्षवर्धन राणे, हाथ में स्क्रिप्ट थामे दिखे अभिनेता

मुंबई में हर्षवर्धन राणे को निर्देशक ओमंग कुमार से मुलाकात करते हुए देखा गया। इस ...