Breaking News

योगी सरकार के इस मंत्री ने दिया पद से इस्तीफ़ा कहा-“दलित होने के कारण नहीं मिलता सम्मान”

योगी आदित्‍यनाथ सरकार के जल शक्ति राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक के इस्‍तीफे की चर्चा सुबह से लखनऊ के राजनीतिक गलियारों में तैर रही है।इस इस्तीफे में दिनेश खटीक ने अधिकारियों पर तवज्जो न देने और दलितों को उचित मान-सम्मान न मिलने का आरोप लगाया है.

जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने आरोप लगाया है कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी सुनवाई नहीं होती और न ही किसी बैठक की सूचना उन्हें दी जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यमंत्री के अधिकार के तौर पर सिर्फ गाड़ी दे दी गई है. मंत्री दिनेश खटीक ने ट्रांसफर के मामलों में बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

दोपहर होते-होते कथित तौर पर गृहमंत्री अमित शाह को लिखे गए उनके इस्‍तीफे का एक कथित मजमून भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया जिसमें उन्‍होंने अपने विभाग के अफसरों पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। दिनेश खटीक कहां गए हैं इस बारे में उन्‍होंने कुछ नहीं बताया लेकिन चर्चा है कि वह दिल्‍ली गए हैं। वहां एक वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री से उनकी मुलाकात हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं ने उन्‍हें दिल्‍ली बुलाया है।

About News Room lko

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...