Breaking News

आंखों के डार्क सर्कल्स कम करने के लिए अपनाये यह नुस्खा

डार्क सर्कल्स या आंखों के आसपास दिखने वाले काले धब्बे, शरीरमें होने वाले विभिन्न बदलावों के कारण होते हैं. इन कारणों से आपके चेहरे के आसपास की स्किन की रंगत गहरी या काली होने लगती है. डार्क सर्कल्स का उपचार करने के लिए कई बार डायट, लाइफस्टाइल  मेडिकल ट्रीटमेंट्स में भी परिवर्तन करने पड़ते हैं.

इसके कारगार उपचार के लिएनारियल ऑयल बहुत ज्यादा सहायक होता है. रात को सोने से पहले आँखों की नारियल ऑयल से मालिश करें तथा प्रातः काल साफ ताजे पानी से धो डालिये. इसे एक हफ्ते तक लगाने के बाद काले धब्बे कम होने प्रारम्भ हो जायेंगे. वही इससे कम करने की याडार्क सर्कल्स की नैचुरल रेमेडी है टमाटर का रस इसके लिएटमाटर भी डार्क सर्कल्स अहम किरदार अदा करता है. इसके उपयोग से स्कीन कोमल तथा नरम हो जाती है तथा इसके नियमित उपयोग से आंखों के नीचे काले धब्बे ख़त्म हो जाते हैं.

कई प्रयोगो में देखा गया है कीआंखों के नीचे काले धब्बे कम करने में ताजे निम्बू का रस अहम किरदार अदा करता है. निम्बू के रस को कॉटन की मदद से आंखों के नीचे काले-धब्बों पर लगा कर 10 मिनट बाद साफ़ पानी से धो डालिये. इसके नियमित इस्तेमाल से काले धब्बे ख़त्म हो जायेंगे. वैज्ञानिक रूप मेंविटामिन ई वाले ऑयल से करें स्किन की मसाज कर भी ये कम किये जा सकते हैरात को सोने से पहले आँखों के चारों  बादाम ऑयल की मालिश कर लीजिये तथा इसे रात भर स्कीन पर लगा रहने के बाद सुवह साफ पानी से धो डालिये.

About News Room lko

Check Also

अखबारों और लेखकों की हालत चिंताजनक!

समाचार-पत्रों ने समाज में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भूमिका किसी एक ...