Breaking News

इन्वेस्टर के लिए बेहद फायदेमंद हैं SBI की ये योजना जिसमे Tax की बचत के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की योजनाओं पर लोग खूब भरोसा करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फिक्सड डिपाॅजिट (FD) स्कीम एक ऐसी योजना है जिससे निवेशक टैक्स की बचत के साथ तगड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बदलाव किया गया था। बैंक ने तब 2 साल या उससे अधिक लेकिन तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया था। वहीं, 3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम के एफडी पर ब्याज दर 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया था।

घर बैठे खोलें अकाउंट

स्टेप 1 – SBI Net बैंकिंग के जरिए लाॅगइन करें।

स्टेप 2- फिक्सड डिपाॅजिट टैब पर जाकर e-TDR/eSTDR Fd पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आपको Tax Saving Scheme के तहत e-TDR/eSTDR पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अब Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अकाउंट, अमाउंट और टर्म एंड कंडीशन्स का चयन करें और सब्मिट करें।

स्टेप 6- Confirm पर क्लिक करें।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...