Breaking News

World War II का ये जंगी जहाज दुनिया के लिया बन सकता हैं बड़ा खतरा, किसी भी समय हो सकता हैं विस्फोट

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल एक जंगी जहाज ब्रिटेन में टेम्स नदी के नीचे दफन है. इस जहाज में करीब 1,400 टन विस्फोटक  भरा हुआ है, जो कभी भी सुनामी जैसी प्रलय और बड़े पैमाने पर मौतों का कारण बन सकता है.

जंगी जहाज SS Richard Montgomery पिछले 77 सालों से टेम्स नदी में दफन है और किसी भी समय के बड़े खतरे को जन्म दे सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विस्फोटक में किसी भी समय धमाका हो सकता है और यदि ऐसा होता है तो पानी में पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती हैं.

रिपोर्ट में टेलीग्राफ के हवाले से बताया गया है पानी के अंदर बम डिस्पोजल में एक्सपर्ट क्रैक टीम के सदस्य टेम्स इस्ट्यूरी के नोर सैंडबैंक में इस मिशन को अंजाम देने के लिए उतरेंगे.

रॉयल नेवी और 29 एक्सपर्ट्स ग्रुप इस अभियान को अंजाम देने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले परिवहन विभाग (DFT) द्वारा पानी के नीचे जहाज की स्थिति को लेकर एक सर्वे कराया गया था.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...