लखनऊ। प्रदेश सरकार ने विधानसभा में ऐलान किया कि डेंगू इलाज के नाम लूट करने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। डेंगू के लिए हर हाल में तय प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा। विधानसभा में गुरुवार को सदस्य रितेश पांडेय ने नियम 56 के तहत लखनऊ समेत डेंगू के बढ़ते प्रकोप व इलाज में हो रही लापरवाही का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गरीब लोग पैसे के अभाव में रक्त की जांच नहीं करा पा रहे और उन्हें इधर उधर भटकना पड़ रहा है। सीएमओ से कहा गया है कि डेंगू के मरीज के इलाज में तय प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया जाए। अन्यथा कार्रवाई होगी। स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर है। डेंगू के मरीज के सभी जिला अस्पतालों में दस बेड अलग से रखे गए हैं। सभी जगह रक्त जांच का इंतजाम किया गया है। जहां जांच के नाम पर लूट होगी वहां पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले से ही सजग थी, इसलिए एंटी लार्वा छिड़काव मशीन पहले ही खरीद ली गई। इसके अलावा जेई वैक्सीनेशन अभियान के तहत 88 लाख बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य था लेकिन अब तक 1.3 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया।