Breaking News

PM Modi : कपड़ों की ल‍िस्‍ट में लकड़ी की जैकेट भी शाम‍िल

अपने खास अंदाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  PM Modi हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। उनका ड्रेस‍िंग सेंस भी सबसे अलग होता है। फैशन बाजार में मोदी नाम के कपड़ों की ड‍िमांड हो रही है।

जल्‍द ही PM Modi के कपड़ों की ल‍िस्‍ट

ऐसे में जल्‍द ही PM Modi के कपड़ों की ल‍िस्‍ट में लकड़ी से तैयार हुई जैकेट शाम‍िल होगी। ज‍िस लड़की से पीएम की यह जैकेट तैयार होगी हो सकता उसका पेड़ आपके घर पर भी हो सकता है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अंदाजों के अलावा अपने डेस‍िंग लुक सदरी, कुर्ते और सूट आद‍ि के लि‍ए चर्चा में रहते हैं।
  • ऐसे में हाल ही में केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने।
  • पीएम मोदी को एक खास क‍िस्‍म की जैकेट तोहफे में देने का ऐलान क‍िया है।
  • उनका कहना है क‍ि वह पीएम के ल‍िए चीड़ के पेड़ की लकड़ी से एक खास जैकेट तैयार करा रहे हैं।
  • चीड़ की लकड़ी के रेशे को जैकेट में फैब्रिक के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
  • करीब एक साल से बन हो रही यह जैकेट लगभग तैयार हो चुकी है।
  • इस जैकेट का नाम ‘नमोनम:’ रखा जाएगा।
  • इतना ही नहीं  श्री टम्टा ने इस जैकेट को तैयार कराने के पीछे का एक खास मकसद भी बताया है।
  • उनका कहना है क‍ि इससे अब साफ हो गया है ।
  • कि इस लकड़ी का इस्तेमाल कपड़ा बनाने के लिए आसानी से क‍िया जा सकता है।
  • ऐसे में कपड़ा उद्योग विकसित होगा और रोजगार भी बढ़ेंगे।
  • बतादें क‍ि उत्‍तराखंड में पहाड़ों पर जंगलों की अध‍िकता है
  • और इन जंगलों में चीड़ के पेड़ बड़ी संख्‍या में हैं।
  • उत्‍तराखंड में चीड़ के पेड़ की धार्मि‍क रूप से भी महत्‍वपूर्ण माने जाते हैं।
  • यहां कुछ चीड़ के पेड़ से जुड़े त्‍योहार भी मनाए जाते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...