Breaking News

Yamuna Expressway पर अब वीकेंड के दौरान नहीं लगेगा जाम, जेवर टोल प्लाजा पर होगा ये बदलाव

यमुना एक्सप्रेस-वे  के जेवर टोल प्लाजा पर वीकेंड के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण ने बड़ी पहल की गई है. जाम को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा पर पहले 8 लाइनों को फास्ट्रैक किया गया था.

फिर बाद में इसे बढ़ाकर 12 किया गया.  अभी भी जाम की स्थिति को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पर 24 लाइनों को फास्ट्रैक किया जाएगा. इसके लिए बगैर फास्टैग  वाले वाहनों के लिए अलग से बूथ बनाए जा रहे हैं.

जिन गाड़ियों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उनके लिए टोल प्लाजा पर सेंसर लगाए जा रहे हैं, जिससे वह गाड़ियां लेफ्ट में हो जाएंगी और जाम नहीं लगेंगे. इस महीने में यमुना एक्सप्रेस-वे की सभी लाइनों को फास्ट्रैक से दुरुस्त किया जाएगा.

इसके साथ ही जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं लगा होगा, उनको टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले ही केस लाइन में भेजा जा सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही टोल प्लाजा पर सेपरेट लाइन बनाई जा रही है, ताकि लोग आसानी से टोल प्लाजा पार कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.  वहीं जाम से लोगों को भी निजात मिल पाएगी और आसानी से वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे.

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...