Breaking News

वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग के टॉप 400 विश्वविद्यालयों में तीन भारतीय यूनिवर्सिटीज ने बनाई जगह

Times World University Ranking 2022 जारी कर दी गई है. इस वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज रैंकिंग के टॉप 400 विश्वविद्यालयों में भारत के तीन यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है.  दूसरा स्थान कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को मिला.

इस लिस्ट में इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु(IISC) ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और इस लिस्ट में लगातार तीसरे साल 301-350 बैंड में अपनी रैंकिंग बनाई रखा.  ग्लोबल रैंकिंग में अपनी शुरूआत की ओर मैसूर की निजी विश्वविद्यालय जेएसएस एकडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिचर्च ने 351-400 बैंड में अपना स्थान बनाया.

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने पिछले साल डेटा विसंगति और ट्रांसपेरेंसी की कमी का हवाला देते हुए ग्लोबल रैकिंग में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. इस साल भी भारत के इस IITs ने इस लिस्ट में शामिल न होने का फैसला किया.

About News Room lko

Check Also

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार • ...