Breaking News

अंर्तजनपदीय लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लूट के माल समेत अवैध असलहा बरामद

औरैया। जिले में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम के नेतृत्व में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत बीती रात्रि सदर पुलिस ने अंर्तजनपदीय लुटेरे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, जेवरात समेत दो अवैध असलहा बरामद किया है।

पुलिस उपाधीक्षक सदर सुरेन्द्र नाथ यादव ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दिन दहाड़े अनन्तराम टोल प्लाजा अजीतमल में बुलेट मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक दम्पत्ति से सोने चाँदी के जेवर लूट की घटना की थी। जिनके पकड़े जाने के लिए जनपद की सीमाओं व मुख्य मुख्य जगहों पर सघन वाहन चैकिंग की जा रही थी। बीती रात सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अन्जाम देने वाले बुलेट सवार तीनों बदमाश देवकली चौराहा के पास अन्य घटना को अन्जाम देने की फिराक में खड़े हैं।

इस सूचना पर पुलिस ने बड़ी सूझबूझ से टीमें बनाकर उन तीनों लुटेरे बदमाशों आकाश सिह उर्फ पवन सिंह चौहान निवासी 3/1485 जानकीपुरम विस्तार, सौरभ चौधरी निवासी 3/650 जानकीपुरम विस्तार लखनऊ व इमरान खान निवासी कस्बा व थाना कुर्सी बाराबंकी को हाईवे पर भागने के दौरान इण्डियन ऑयल पुलिस चौकी के पास चौतरफा घेर कर पकड़ लिया जिनके कब्जे से जनपद लखनऊ से चोरी हुई बुलेट मोटरसाइकिल यूपी32 देवी 0768, अनन्तराम टोल प्लाजा पर हुई लूट की घटना का माल (चाँद की पायलें, बिछुआ, नोजपीन आदि) एवं दो अवैध असलहे 315 बोर व कारतूस बरामद हुए। बताया उक्त अभियुक्तों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिन्हें जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...