औरैया। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के तीन अपराधियों को जिला बदर किया एवं दो अपराधियों के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट वर्मा ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुलदीप निवासी अटसू, शैलेंद्र उर्फ टीटू निवासी इकौरापुर व रामनरेश निवासी कछपुरा बिधूना को 6 माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो अपराधियों शहर के नारायणपुर निवासी भूपेंद्र सिंह भदौरिया के रिवाल्वर और राइफल एवं कांशीराम कालोनी निवासी रवीन्द्र बाबू लला चौबे की डबल बैरल का शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर