केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के सम्मान में दिल्ली और सभी राज्यों की राजधानियों में सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। दवे का गुरुवार सुबह निधन हो गया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दवे को बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स ले जाया गया।एम्स में 60 वर्षीय दवे को मृत घोषित कर दिया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘सरकार ने आज भारी दुख के साथ अनिल माधव दवे के निधन की घोषणा की।
केंद्र ने फैसला किया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में गुरुवार को दिल्ली और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की राजधानियों में सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। अंतिम संस्कार के दिन, जहां अंतिम संस्कार होगा, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।’’ दवे वर्ष 2009 से राज्यसभा के सदस्य थे। वह नदी संरक्षण के विशेषज्ञ थे और ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर संसदीय मंच के सदस्य भी थे। पर्यावरण का विषय उनके दिल के बेहद करीब था। उन्हें पिछले साल पर्यावरण मंत्री बनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दवे के निधन पर शोक जाहिर करते हुए उनके निधन को एक ‘निजी क्षति’ बताया।
Tags Capitals Delhi Environment Forest and Climate Change Minister Government Buildings Honor Independent Charge National Flag Prime Minister Narendra Modi States Union Minister Anil Madhav Dave
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...