लहरपुर-सीतापुर। लहरपुर में एक बार फिर से चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक महिला का अस्पताल के बाहर प्रसव हुआ।
लहरपुर कस्बे के मोहल्ला बहलोलपुर निवासी सईद अहमद की पत्नी जाहिदा परवीन को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उसे लेकर सुबह सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंचे। जहां सफाई कर्मी स्वास्थ्य केंद्र का चैनल अन्दर से बंद कर पोछा लगा रहा था। तकलीफ का हवाला देते हुए उसे भर्ती करने का अनुरोध किया। लेकिन वहां तैनात स्टाफ ने सफाई का काम पूरा होने तक बाहर ही रूकने को कहा। जिसके चलते करीब एक घंटे तक जाहिदा परवीन अस्पताल गेट के बाहर जमीन पर पड़ी प्रसव पीड़ा से तड़पती रही। करीब एक घंटे बाद जाहिदा ने गेट के बाहर ही जमीन पर खुले आसमान के नीचे साथ आई महिला तीमारदारों की मदद से बेटी को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसके बाद प्रसूता को लेबर रूम में भर्ती किया गया। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे है। घटना के समय डॉ. फैसल इमरजेंसी ड्यूटी पर थे। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, महिला को प्रसव के लिए ठेलिया से लाया गया था। उसे परिजन लेकर सीएचसी के अंदर आते इससे पूर्व ही उसका प्रसव हो गया।
संवादसूत्र: मो.हाशिम