आंध्र प्रदेश के कडपा जिले के कोडुर रेलवे स्टेशन पर को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि तिरुपति-शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से यह हादसा टला है और किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिसका आभास होते ही पायलट ने समय पर ब्रेक लगातार एक बड़े हादसे को होने से बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 10 बजे जब शिरडी एक्सप्रेस कोडुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही रही थी, तभी इंजन के पीछे लगा जनरल डिब्बे का एक पहिया पटरी से उतर गया। असामान्य हलचल को देखते हुए लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे एक हादसा टल गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे तकनीकी कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेन के डिब्बे को पटरी पर चढ़ाने का कार्य शुरू किया। घटना के बाद मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हो गया। इस रूट की कई ट्रेनें तय समय से लेट चल रही हैं।