Breaking News

गर्मियों के मौसम में अपनी स्किन के लिए करना हैं मॉइस्चराइजर का चुनाव तो इन बातों को रखे ध्यान

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शरीर के लिए एक अच्छा बॉडी लोशन या बॉडी बटर का इस्तेमाल करें और चेहरे के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर पास रखें.

एक अच्छा मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन खरीदते समय याद रखें कि उसमें शीया बटर या कोकोआ बटर, अच्छे नेचुरल ऑयल्स जैसे बादाम, जैतून और ग्लिसरीन हों.

हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें. स्किन का हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि वो हमारे शरीर का एक कवच है. इसलिए सिर्फ सुन्दर दिखने के लिए स्किन का ध्यान रखना जरूरी नहीं है. जितना स्वस्थ हमारा शरीर होगा उतनी ही स्वस्थ हमारी स्किन होगी.

मुल्तानी पैक बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल चाहिए। दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर हल्का सा मॉइश्चराइजर लगा लें।

मुल्तानी मिट्टी ड्राई स्किन के लिए कापी लाभकारी है। ड्राई स्किन क के लिए मुल्तानी मिट्टी , शहद और ऐलोवेरा जेल लें। मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाने के लिए शहद, मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिलाएं।

 

About News Room lko

Check Also

इस रोग में शरीर में ही बनने लगता है अल्कोहल, लक्षण ऐसे जैसे हो शराब का नशा

अल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। इससे मेटाबॉलिज्म से लेकर कैंसर जैसी गंभीर ...