Breaking News

पनीर डिलाइट घर पर बनाने के लिए देखे इसकी सरल विधि

आवश्यक सामग्री

– 200 ग्राम पनीर (लंबाई में कटा हुआ)

– थोड़ी-सी बेसिल लीव्स|
– टोबेस्को सॉस स्वादानुसार


– नमक स्वादानुसार
– कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
– थोड़ी-सी सेवइयां

– 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
– चिली सॉस स्वादानुसार .
– रेड चिली सॉस स्वादानुसार .
– तलने के लिए तेल .

बनाने की विधि .

– बाउल में लहसुन का पेस्ट, बेसिल लीव्स, टोबैस्को सॉस, चिली सॉस, रेड चिली सॉस, नमक व कालीमिर्च पाउडर मिलाकर पनीर को मेरीनेट करके आधे घंटे तक रखें।
– मेरिनेटेड पनीर को सेवईं में लपेटकर गरम तेल में डीप फ्राई करें।
– मैक्सिकन सालसा सॉस के साथ सर्व करें।

About News Room lko

Check Also

बुढ़ापे में भी सेहतमंद रहना है? पुरुषों को डाइट में शामिल करने चाहिए ये अहम माइक्रोन्यूट्रिएंट्स – बढ़ती उम्र के असर को करें स्लो डाउन

उम्र बढ़ने के साथ ही हमारे शरीर में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते ...