IPL-11 के लिए इस साल होने वाले सीजन के लिए कुल 1122 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बेंगलुरु में 27-28 जनवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी होगी। IPL-11 के इतिहास में यह संख्या सबसे ज्यादा है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले क्रिकेटरों की सूची 8 फ्रेंचाइजी टीमों को भेज दी गईं हैं।
रूट ने भी IPL-11 में रजिस्ट्रेशन करवाया
IPL-11 में इस बार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया है। रूट ने पहली बार इस लीग में खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
- खिलाड़ियों की लिस्ट में 281 कैप्ड प्लेयर्स, 838 अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल हैं।
- इनमे 778 भारतीय और 3 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं।
- अब 8 फ्रेंचाइजी इन 1122 में से खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल करने के लिए बोली लगाएंगी।
- कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर का भी नाम है।
- इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह, अनुभवी हरभजन सिंह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम भी शामिल हैं।
- नीलामी की सूची में इनके अलावा वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, लसिथ मलिंगा भी हैं।
- अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, मुरली विजय के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, भी सूची में शामिल हैं।
- दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन किया ।
- जबकि सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2-2 को।
- और राजस्थान रॉयल्स-किंग्स इलेवन पंजाब ने 1-1 खिलाड़ी को टीम में बरकरार रखा था।
- खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के लिए सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम 80 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।
- राजस्थान ने स्टीव स्मिथ को और पंजाब ने अक्षर पटेल को 12.5 करोड़ रुपये खर्च कर रिटेन किया है।
- ऐसे में इन दोनों टीमों के पर्स में 67.5 करोड़ रुपये बकाया हैं।
- जिन टीमों ने एक या दो खिलाड़ी को रिटेन करने का निर्णय लिया है।
- वे नीलामी के दौरान 3 राइट टू मैच कार्ड का उपयोग कर सकती है।
- वहीं जिन टीमों ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
- वे इस कार्ड का केवल 2 बार उपयोग नीलामी के दौरान कर सकेंगी।
ये भी पढ़े-
https://samarsaleel.com/sports-news/sachin-tendulkar-is-not-role-model-of-arjun-tendulkar/