Breaking News

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम पहुँचा ज़ोन 2 और 4 समेत ज़ोन 6 और 8 की बाज़ारों में

लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत आज ज़ोन 2 और 4 के अलावा ज़ोन 6 और 8 में भी नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है-

जोन-2: क्षेत्रान्तर्गत वार्ड राजाबाजार एवं ऐशबाग में तुलसीदास मार्ग विक्टोरिया स्ट्रीट में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया, अभियान के तहत 4 चौराहों कों अतिक्रमण मुक्त करातें हुए 19 अस्थायी अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-2 अरूण कुमार चौधरी, जेडएसअ आशीष श्रीवास्तव कर अधीक्षक चन्द्रशेखर यादव, समस्त सफाई निरीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में चलाया गया।

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम पहुँचा ज़ोन 2 और 4 समेत ज़ोन 6 और 8 की बाज़ारों में

जोन-4: क्षत्रान्तर्गत हुसड़िया चौराहा, विनीत खण्ड शहीद पुल के नीचे के आस पास अतिक्रमण विरोधी / गन्दगी फैलाने वालो के खिलाफ अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के किनारे लगाये गये अवैध ठेला व दुकानों को हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी जोन-4 के नेतृत्व में, अजीत राय कर अधीक्षक, देवी शंकर दुबे, आशीष कुशवाहा राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम अन्य स्टाप एवं समस्त सफाई एवं खाद्य निरीक्षक व प्रवर्तन दल एंव पुलिस व पीएसी बल की उपस्थिति में चलाया गया।

जोन-6: क्षेत्रान्तर्गत टूडियागंज चौराहे से सआदतगंज चौराहे तक एवं एवं उसके आस-पास तक का अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 34 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। निस्प्रयोज्य वाहनो को भी हटाया गया साथ ही सड़क पर अवैध रूप से खडे वाहनों को हटाया गया। उक्त कार्यवाही कर अधीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक एवं 296 टीम की उपस्थिति में सम्पन्न की गयी।

जोन-7 क्षेत्र में कंचना बिहारी मार्ग से यूनिटीसिटी तक जोन-07 में अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 130 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 160 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा मौके पर अतिक्रमणकर्ता/गन्दगी करने वालों से रू० 500.00 का जुर्माना वसूल किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाही अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार राजस्व निरीक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, संगीता गुप्ता, प्रभाकर दयाल, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, राहुल यादव व उदय त्रिपाठी एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

जोन-8: क्षेत्र में साउथ सिटी के आस-पास, रायबरेली रोड दायीं पटरी पर अतिक्रमण विरोधी / गंदगी के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जोन-8 के निर्धारित अतिक्रमण रोस्टर के अनुसार विशेष अतिक्रमण अभियान में 02 गुमटी, 1 ठेला टट्टर, 55 बैनर तथा 01 ट्रक अस्थाई सामान जब्त किया गया तथा रू4000/- जुर्माना वसूला गया। उक्त अभियान अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में कर अधीक्षक आरएस कुशवाहा के साथ राजस्व निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी एवं नगर निगम जोन-8 की प्रवर्तन (296) टीम व ईटीएफ टीम के साथ अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में अभियान चलाया गया।

About reporter

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...