Breaking News

आज सीएम योगी ने ली कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक व प्रदेश की जनता से की ये अपील

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है.

योगी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”आज स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेकर मन प्रफुल्लित है. आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में टीके का यह ‘सुरक्षा कवच’ सभी नागरिकों को मुफ्त प्रदान किया जा रहा है.” उन्होंने जनता से टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा, ”आप सभी लोग भी अपना क्रम आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’ . तभी कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा.”

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 22,763 है.इसी अवधि में 70 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं. राज्य में इस वक्त 664 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 48 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई.

About News Room lko

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...