Breaking News

आज सोना हुआ महंगा तो सस्ती हो गई चांदी, 10 ग्राम सोना हुआ 52140 रुपये

सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब आपको 24 कैरेट 10 ग्राम के लिए 59000 रुपये अधिक चुकाना पड़ेगा। वहीं 22 कैरेट गोल्ड के लिए करीब 54112 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।916 शुद्धता का सोना आज 92 रुपये महंगा मिल रहा है.  750 प्योरिटी वाले सोने के दाम आज 76 रुपये बढ़ गए हैं. इसके अलावा, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 59 रुपये महंगा मिल रहा है. एक किलो चांदी आज 219 रुपये सस्ती हो गई है.

जानिए सोने-चांदी का भाव

शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 52140
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 51931
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 47760
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 39105
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 30502
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 57838

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. 24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 53704 रुपये हो जा रहा है,  ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 59074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है। आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 65530 रुपये में देगा।

About News Room lko

Check Also

जीएसटी के बाद सस्ती हुईं घरेलू उपयोग की वस्तुएं, अमित शाह बोले- सरकार और सुधार के लिए प्रतिबद्ध

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के लागू हुए करीब सात साल हो ...